इस वक्त की बडी खबर। Tv के माध्यम से रुबरु हुये PM
प्रतिनिधी:मिलन शाह
आज दिनांक 25 दिसंबर को रात करीब 9.45बजे अचानक PM Narendra Modi ने देश को संबोधित किया। सभी को क्रिसमस की शुभकामनाऐ दि। और देश वासीयो को सतर्क रहने के लिये और बार बार हाथ धोने की सलाह दि।साथ ही दुनिया मे Omicrone के संक्रमण बढा है। और देश मे भी इस्के मरीज पाये गये है।इसलीये सावधानी बरते और मास्क,का उपयोग करे।ऐसी सूचना देश वासीयो को टीवी के मध्यम से दि साथ हीइसलिए हाथ धोने, मास्क उपयोग और 2गज की दूरी का अब भी रखें ध्यानआज भारत में Oxygen, वैंटिलेटर, टेस्टिंग किट, पीपीई किट समेत कोरोना रोधी संसाधन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध।भारत में 61फिसदी से ज्यादा बुजुर्ग लोगों ने कोरोना वैक्सीन की 2 डोज लगवा ली है।साथ ही 90%फिसदी से ज्यादा बुजूर्गो लोगों ने पहली डोज लगवा ली।India में वैक्सीन बनाने का काम मिशन मोड पर शुरु हुआ।कोरोना अभी भी गया नहीं है, सतर्कता कीऔर सावधानी की आवश्यकता है।हमने दुनिया का सबसे बड़ा और सुरक्षित वैक्सीनेशन अभियान चलाया।विश्वभर में Omicrone की चर्चा चल रही है, हर जगह Omicrone का अनुभव अलग-अलग। है।भारत के वैज्ञानिक Omicrone की स्थितियों पर गंभीरता से नजर रखे हुए हैं”आज पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती का विशेष दिन है।3जनवरी 2022 से 15 से 18वर्ष के बच्चों को टीकाकरण सुरू किया जाएगा।इससे स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों की चिंता कम होगीकोरोना के दौरान Frontline वर्कर तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को चिकित्सीय सलाह के आधार पर Precaution वैक्सीन का डोज लगाया जाएगा।Precaution वैक्सीनेशन का काम 10जनवरी 2022 से शुरु होगा।PM Modi ने देश वासीयो को संभोधन कर यह जानकारी दि।