प्रतिनिधी :मिलन शहा
महात्मा गांधी जी के पौरपुत्र तुषार गांधी ने एक बयान मे कहा है कि चौराहों से उठकर हमारे घरों में पहुंची नफरत. इसलिये हमे संसदीय लोकतंत्र को बचाने के लिए सडकों पर उतरना ही होगा : तुषार गांधी
EVM का बहाना बेकार है क्योंकि बैलेट पेपर से चुनाव में भी वोटों की चेारी होती ही थी–तुषार गांधी. आगे उन्होने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पर नागरिकों का कंट्रोल होना चाहिए. और अब राजनीतिक व सामाजिक लडाई एक ही है- ऐसे विचार तुषार गांधी ने व्यक्त किये.