BiggBoss 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का मुंबई के अस्पताल में दिल का दौरा पडने से अकाली मृत्यू…!!!!I

Share

file photo.

मुंबई,प्रतिनिधी(प्रकाश जैस्वार)

मॉडल और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का  हृदय का झटका लग्ने से निधन हो गया। सण 2008 को शो *बाबुल का आंगन*के द्वारा अपने करिअर की शुरुआत की थी। उन्हें लव यू जिंदगी, बालिका वधू और दिल से दिल तक में उनकी भूमिकाओं के लिए प्रसिद्धी मिली।  इस्के अलावा  रियलिटी शो झलक दिखला जा, Fear Factor, खतरों के खिलाड़ी और “बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया और विजेता भी रहे | कोविड19 महामारी  काल में उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर जरूरत मंद लोगो  की मदद की। मुंबई के  अंधेरी  में अकेले रहते थे। उन्हें रात को हृदय का झटका(heart attack) आया उन्हें कूपर अस्पताल में भर्ती कराया  गया। जांचं के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित किया।अविवाहित सिद्धार्थ की उमर बस 40 वर्ष थी।उनकी माँ व बहन मलाड मे रहती है 40 साल के सिद्धार्थ अविवाहित थे। उनकी बहन व मां मलाड में रहते हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *