AJFC राष्ट्रीय अध्यक्ष यासीन पटेल सर।
प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार
ऑल जर्नलिस्ट अँड फ्रेंड्स सर्कल के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष यासीन पटेल के जन्म दिन मची धूम। संपुर्ण भारत वर्ष से बधायी संदेश देने वालो का लगा तांता। शेकडो ने सोशल मीडिया के माध्यम से शेकडो पत्रकार मित्रो ने संदेश भेजकर और मोबाईल पर संपर्क कर दि बधायी। भारत की एकमात्र पत्रकार मित्र संघठण के राष्ट्रीय अध्यक्ष यासीन पटेल का तगडा जनसंपर्क है। साथ ही पत्रकारो की जरूरत के समय हर संभव मदद के लिये तत्पर रहने वाले ऐसी उनकी पहचान है।सफल मागराष्ट्र समाचार(SMS)सफल विकास वेलफेअर सोसायटी और AJFC Team मुंबई की ओर से यासीन पटेल सर को ढेर सारी जन्म दिन की बधायी।और उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते है।
वैशाली महाडिक सय्यद,निसार अली सय्यद, कांचन जांबोटी,मेरी चेट्टी,लक्ष्मी कुप्पा स्वामी,शशी गुप्ता,कृष्णा वाघमारे,मुरगन पिल्लई,प्रकाश जैस्वार, उत्कर्ष बोरले, लक्ष्मी अय्यर, शैबाझ अन्सारी,फिरोज अन्सारी, अफरोझ अन्सारी, अनिता महात्रे, दर्शना भुयाल, सुवर्णा,