
File photo
प्रतिनिधी :मिलन शहा
गुजरात :राजकोट शहर के कालावाड रोड पर स्थित TRP मॉल के गेमिंग झोन मे भीषण आग लग्ने से 24 लोगो के मरने कि खबर है.शाम करीब 5.30 बजे यह घटना घटी है. मृतको मे 12 बच्चो सहित 24 लोग आग कि लपेट मे आये गुजरात के मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है. वही प्रशासन ने अशांका जताई है कि मृतको का आकडा बढ सकता है. बचाव और राहत कार्य शुरु है.