
प्रतिनिधी :मिलन शाह
स्पीकर ओम बिर्ला ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला सुपोशीत माता अभियान के दुसरे स्टेज का शुभराम्बकी किया।
ओम बिरला ने महिलाओ को पोषण किट भेट करते हुयी कहा की औरत अपनी नही औरो की चिंता करती है। इसिलीये माता स्वास्थ्य होगी तो परिवार भी स्वस्थ होगा।हर गर्भवती महिला को सुपोषित करने का निर्धार स्पीकर ओम बिरला ने किया।और कहा यह हमारी जिम्मेदारी है।हंस फाऊंडेशन के संस्थापक माता श्री मंगला व श्री भोले जी महाराज भी उपस्थित थे। इस योजना संतर्गत 9 महिने तक दि जायेंगीयह सुपोषण किट।