
प्रतिनिधी:मिलन शाह
राजस्थान:कोटा-बुंदी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर स्पीकर ओम बिर्ला।
इंटरसिटी एक्सप्रेस से शनिवार को ओम बिर्ला कोटा पहूंचेंगे।
सुबह 20 से अपने कॅम्प स्थित कार्यालय से जनसूनवायीकरेंगे।और शाम को करिब 4.30बजे निर्माणाधिन ट्रिपल आयटी भवन का दौरा करेंगे। और IMA के शपथ ग्रहण मे शामिल होंगे। रविवार 15 मेवताक अनेक कार्यक्रमो मे सहभागी होंगेओम बिर्ला।