
प्रतिनिधी:मिलन शाह
:ठाणे जिल्ला के दिवाने भाजपा को लगा बडा झटका।
भाजपा की 30 वर्ष की बडी सहयोगी पार्टी और आज के परीपक्ष्य मे भाजपा की कट्टर विरोधी और महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार की मुख्य घटक शिवसेना ने भाजपा को यहा शह दि है।भाजपा के दिवा मंडल अध्यक्ष निलेश पाटील खुद अपने समर्थको के साथ शिव बंधन मे बंधकर सत्तारूढ महाविकास आघाडी के प्रमुख घटक दल और भाजप के कट्टर विरोधी शिवसेना मे शामिल हुये है।इस से भाजप कमजोर और शिवसेना कुछ ह्दतक ताकत वर होगी।