प्रतिनिधीवैशाली महाडिक
मोहदास करमचंद गांधी जिन्हे भारत देश महात्मा गांधी ,बापूजी, के लकब से याद करता है। महात्मा गांधी की पुण्यतिथी 30 जनवरी के दिन मुंबई काँग्रेस की ओरसे मालाड मे जकेरीया रोड स्थित कार्यालय मे श्रद्धांजली अर्पण की गयी।इस अवसर पर मुंबई काँग्रेस सचिव संतोष चिकणे, मालाड तालुका स्लम सेल अध्यक्ष मुरगन पिल्लई, ब्लॉक 47 अध्यक्ष पंकज कपूर ,महिला तालुका अध्यक्षा शेरॉन ,मेरी चेट्टी,लक्ष्मी काउंडर,शशी गुप्ता,कांता वर्मा,स्वप्नील डुंबरे, रामलिंगम सहित काँग्रेस के पदाधिकारी औरं महिला पुरुष कार्यकर्ते सहभागी हुये।