रमेश शेवाले
प्रतिनिधी :कांचन जांबोटी
रमेश शेवाले का 74 वर्ष की आयु मे हुआ निधन!!
दक्षिण मध्य मुंबई से शिवसेना सांसद राहुल शेवाले के पिता रमेश शेवाले का 74 वर्ष की आयु मे सोमवार दि.13दिसंबर को शाम करीब साडे सात बजे निधन हुआ।नवसेना से निवृत्त हुये थे। उनके पश्चात पत्नी, तीन लडके बहुए, व पोता पोती, ऐसा भला मोठा परिवार है।परिवार आहे.भूतपूर्व नगरसेविका कामिनी शेवाले व नगरसेविका वैशाली शेवाले के वह सासुर थे। दिनांक 14 दिसंबर को सुबह ठीक 11 बजे बी ए आर सी मंडाला स्थित शिवतीर्थ निवास स्थान से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी। उनके अचानक जाने से परिवार और हितचिंतको मे गम की लहर फैल गयी। राहुल शेवाले को नगरसेवक सांसद तक के सफर मे उनका बडा योगदान है।