प्रतिनिधी(आरोक्य मेरी)
मुंबई,मालाड पश्चिम काचपाडा की रहने वाली और सामाजिक कार्य मे अग्रेसर श्रीमती लक्ष्मी कुप्पू स्वामी काउंडर के घर गणपती का आगमन उत्साह से हुआ। लक्ष्मी के घर सर्व धर्म संभव का आदर्श उदाहरण देखने को मिला.
लक्ष्मी के गणपती दर्शन को इसाई धर्मीय मेरी चेट्टी ,मुस्लिम धर्मीय निसार अली,हिंदू धर्मीय मुरगन पिल्लई,वैशाली महाडिक जैसे सामाजिक कार्यकर्ते सहभागी हुये।
देड दिन पूजा अर्चना करने के बाद गणेश जिंक विसर्जन कृत्रिम तलाव मे किया गया। इस समय लक्ष्मी काउंडर, कुप्पू स्वामी काउंडर, गोपी कृष्ण,गंगा पेडणेकर,स्वप्नील पेडणेकर, रवी उडयार, शशी गुप्ता ,रामलिंगम और सभी परिवार के सदस्य और पडोसियो का सहयोग मिला!!
लक्ष्मी कुप्पू स्वामी काउंडर