राष्ट्र सेवादल, गोरेगाव ने की पर्यावरण पूरक मोदक की निर्मिती…..

Share

कोंकण के बाढ पीडित इलाको मे जाकर बीज रोपण किया जायेगा!!

पर्यावरण रक्षण के लिये राष्ट्र सेवादल का अनोखा प्रयास……

मुंबई,(वैशाली महाडिक)

राष्ट्र सेवादल, गोरेगाव मुंबई की ओरसे पर्यावरण रक्षण और पर्यावरण संबंधी जनजागृती के उद्देश्य से मिट्टी मे बीज डालकर मोदक बनाने की कार्यशाळा का आयोजन केशव गोरे स्मारक ट्रस्ट मे किया गया था।इसमे अनेक विद्यार्थी सहभागी हुये और सीड्स मोदक बनाकर अपना सहभाग दिया।ज्येष्ठ समाज सेवी और ज्येष्ठ पत्रकार युवराज मोहिते के हातो इन विध्यार्थीयो को प्रोत्साहित करने हेतू प्रशस्ती पत्र दिये गये।इस कार्यशाला मे निर्मित सीड्स मोदक को मुंबई के अनेक गणपती मंडल और घरेलू गणपती को भेट दिये गये।साथ ही यह पर्यावरण मोदक हाल ही मे महाराष्ट्र के कोंकण प्रांत मे चिपलुन और महाड मे बाढसे प्रभावित पहाड और जहाँपर पर्यावरण को हानी पहूंची है वहा राष्ट्र सेवादल गोरेगाव मुंबई के कार्यकर्ते जाकर यह पर्यावरण पूरक मोदक लगाकर आने वाले समय मे इस क्षेत्र मे पेडो की संख्या बढे जीस से पर्यावरण का समतोल बना रहे। पिछले दो महिने से लगातार राष्ट्र सेवादल, मुंबई टीम चिपलुन टीम के साथ मिल्कर बाढ पीडितो की सहायता के लिये काम करराह है। प्राथमिक राशन वितरण,कपडे,घरेलू जरुरी चिजो का वितरण साथ ही घरो,दवाखानो की सफाई,घरेलू बीजलि के कनेक्शन दुरुस्ती,पंप दुरुस्ती,साथ ही मेडिकल टीम के माध्यम आरोग्य शिबीर का आयोजन किया, महिलाओ के रोजगार पूर्ववत हो इसलीये सीलाई मशीन की दुरुस्ती 80 से ज्यादा मशिनो की दुरुस्ती की गयी!

इसी तरह बाढ प्रभावित चिपलुन मे जाकर सॅनिटायझेशन किया,इसी उसके बाद आयआयटी,और टीआयएस एस के तज्ञ का रेक्यु केंद्र उभारणे के लिये दौरा अब इसी कडी मे पर्यावरण पूरक मोदक महाड की तलीये गाव और चिपलुन के प्रभावित क्षेत्र मे बीज रोपण कर पर्यावरण रक्षण का प्रयास राष्ट्र सेवादल गोरेगाव टीम ने किया है।इसमे महत्व का सहयोग तेजस साळसकर जीसकी यह संकल्पना और अध्यक्ष कृपेश कांबळे,संघटक ज्योती बामगुडे,स्वप्नाली गोंधळी,विशाल गोंधळी,अलका खराडे,मनोज खराडे, पूजा देवडे, अमर, भगत नवदीपतुरे, चंद्रकला भोजने,श्रेयस तांबे,सुमित कांबले, पूर्णिमा चौगुले, रवी घोडके,वैशाली महाडिक ने मुंबई अध्यक्ष शरद कदम और ज्येष्ठ पत्रकार युवराज मोहिते के मार्गदर्शन मिला!!


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *