की जखमी महिला अधिकारी कल्पिता पिंपले से मुलाकात !!!
क्या मराठी का मुद्दा फिरसे आने वाले महानगरपालिका, नगरपालिका चुनाव मे प्रमुख रूप से उठेगा??
ठाणे ( विशेष प्रतिनिधी)महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने जखमी पालिका अधिकारी कल्पिता पिंपले से ठाणे के ज्युपिटर असप्ताल मे मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.कल्पिता पिंपले को कुछ दिन पहले अवैध फेरीवाले पर कारवाई करते समय एक फेरीवाले ने अचानक उनपर तेज धार वाले हत्यार से हमला कर दिया था जिस्मे वह गंभीर रूप से जखमी हुयी थी।उनके हाथो की दो उंगलीया कट कर अलग हुयी थी।उनको बचाने के लिये आये हुये सुरक्षा कर्मी की हुयी एक उंगली कटकर अलग हुयी थी।इस्के बाद अवैध फेरीवाले की दादागिरी और मुजोरी पर प्रशासन कठोर कारवाई करेगा क्या??ऐसा सवाल सामान्य जनता ने उपस्थित किया है।
दरम्यान हमलावर फेरीवाले को ठाणे पोलीस ने जेल भेज दिया है।