मुंबई,प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
मालाड,मालवणी,गेट नंबर 8, अंबोजवाडी दिनांक 29 अगस्त से भारतीय संविधान पर आधारित कार्यशाला आयोजित की गयी।इस कार्यशाला का आयोजन ऊर्जा फॉउंडेशन और सम्यक प्रयास फॉउंडेशन की ओरसे किया गया है।यह कार्यशाला 4 महिने हर रविवार को होगी।स्थानिक युवक और संचालक प्रतीक थोरात के मार्गदर्शन मे शुरूवात हुयी।संस्था की ओर से इस कार्यशाला ला लाभ ज्यादा से ज्यादा युवक और सभी भारतीय ले ऐसा आवहान किया गया।इस से पूर्व मे भी इसी प्रकार की कार्यशाला का आयोजन संस्था ने सफलतापूर्वक किया था।।