मुंबई(वैशाली महाडिक)राष्ट्र सेवादल ,मुंबई , सफल विकास वेलफेअर सोसायटी, साक्षर वेलफेअर सोसायटी, अडोर चॅरिटिस की ओरसे बाढ प्रभावित महाराष्ट्र के चिपलुन मे जाकर सॅनिटायझेशन मोहीम।राष्ट्र सेवा दल, मालवणी मुंबई की टीम ने मुंबई अध्यक्ष शरद कदम इनके और वरिष्ठ पत्रकार युवराज मोहिते के मार्गदर्शन मे निसार अली सय्यद इनके नेतृत्व मे दिनांक18 ऑगस्ट से 21 ऑगस्ट तक चिपलुन मे सॅनिटायझेशन किया।
चिपलुन डीबीजे कॉलेज से इसकी शुरूवात हुयी।इस समय युवराज मोहिते,अनिल काले, राजन इंदुलकर ,चिपलुन जिल्हा अध्यक्ष रमा कांत सकपाल इनकी उपस्थित ती मे सुरू हुयी ।प्रांत कार्यालय,तहसीलदार कार्यालय परिसर,शासकीय निवास स्थान, एस्टी स्टँड,कोविड सेन्टर,अग्निशमन केंद्र परिसर और मार्केट,नगरपरिषद इमारत,मुरादपूर ,खेरडी एमआयडीसी, खताते वाडी,भुरण वाडी, आंबेडकर भवन,सहित कुछ इमारतो मे सॅनिटायझेशन और मच्छर की दवाई का छिडकाव किया गया।
इस टीम मे मालवणी से निसार अली,जाफर शेख, मनोज परमार,अमीन शेख ,सतीश पलांडे,अविनाश पालांडे,मारुती झगडे, गोरेगाव से मनोज खराडे और मुंबई सचिव महादेव पाटील सहभागी हुये।
चिपलुन नगरपरिषद नगराध्यक्षा मॅडम रोहिणी खेराडे ने इस मुहीम की भरपूर प्रशंसा की और भविष्य मे सर्वोतोपरी मदद का आश्वासन दिया। साथ ही इस मुसीबत के समय मे मुंबईकर विशेष तौर पर राष्ट्र सेवा दल और सहयोगी संस्थाओ का आभार व्यक्त करते समय उनकी आंखो मे आंसू आगये।निस्वार्थ भाव से की गयी इस सेवा को चिपलुन वासी सदैव याद रखेंगे ऐसा मत व्यक्त किया।
सिईओ प्रसाद शिंगटे ने भी भरपूर प्रशंसा करते हुये किये हुये कार्य की दखल लेते हुये।चिपलुन शहर के नगरिको साथ आपत्ती के समय के समय मे मुंबई से चिपलुन आकर मदद की उसके लिये चिपलुन सदा ऋणी रहेगा।
Great work