मुंबई(प्रतिनिधी) भरूची पटेल चॅरिटेबल ट्रस्ट की मदत से 3 महिने के मासुम के ईलाज मे हुयी बडी मदत।निकहत शौकत शेख इनके 3 महिने के मासुम बच्चे के ईलाज के लिये दस हजार रुपय का चेक भरूची पटेल चॅरिटेबल ट्रस्ट के सेक्रेटरी जाविद पटेल ने फातिमा हॉस्पिटल जोगेश्वरी मे जाकर हॉस्पिटल प्रशासन को दिया।वक्त पर मिली आर्थिक मदत से मासुम की का ईलाज समय पर हुआ जीस से उसकी जान बच पायी।सांस की तखलीफ और प्रि मॅच्युर्ड बेबी होने के कारण हॉस्पिटल मे भरती कराया गया था।बच्चे की माँ निकहत शॉकत शेख ने भरूची पटेल चॅरिटेबल ट्रस्ट का धन्यवाद किया है।