वाराणसी:भारतीय वायू सेना के एक विशेष विमान से जम्मू जेल से 49 आतंकवाद और अलगाव वाद के अरिपीयो कोवाराणसी जेल लाया गया। तमाम बंदीयो को वाराणसी सेंट्रल जेल मे भेजा गया है।सुबह सभी को विशेष विमान से जम्मू से वाराणसी रवाना किया गया।लालबहादूर शास्त्री आंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाबतपुर एप्रेन एरिया से वाहन के जरिये सेंट्रल जेलज, लाया गया।कडी सुरक्षा के बीच यह कारवाई दोपहर 12 बजे के करिब पुरी हुयी। इस ऑपरेशन मे हवाई अड्डे पर सीओ बडा गावगदीश कालिरमनऔर भारी संख्या मे पुलीस और सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये थे।