

प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार
मुंबई,मालाड मालवणी मे महाराष्ट्ट दिन के अवसर पर सभी धर्म के सामान्य लोगो ने दुनिया के एकमेव धर्म निरपेक्ष राजा छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा को नमन कर पुष्पहार अर्पण कर देश मे शांती सदभावना,धार्मिक एकता बनी रहे और सामाजिक द्वेष भावना खत्म हो इस लिये अनेक सामाजिक संस्था,संघठनो के कार्यकर्ते और सामाजिक कार्यकर्ताओ के साथ आम जनता ने सफेद कपडे जो की शांती और अमन का प्रतीक है।पहनकर और हाथॉनमे सफेद प्ला कार्ड लेकर अपना समर्थन देश मे शांती और एकता के लिये देते हुये रास्ते पर उत्तरे। इसमे राष्ट्र सेवा दल, मालवणी और काचपाडा की टीम और,सफल विकास वेलफेअर सोसायटी के सदस्य और पदाधिकारी और हिंदू,मुस्लिम,बौद्ध,इसाई धर्म के लोग बडी संख्या मे सहभागी हुये इन्मे मेरी चेट्टी,मनोज परमार,लक्ष्मी काउंडर,नमिता मिश्रा,कृष्णा वाघमारे,मंगला ओंगलाथे, शशी गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, प्रताप स्वामि,दुर्गा गुप्ता, सरोज गुप्ता,शैला कोळंबेकर, आनंदी सिंग,निकोलस पटेल, करण, जाहिदा शेख,शंकर जैस्वार,इम्रान शेख, शफी शेख, हयात शेख,मामा,राहुल, व इतर कार्यकर्ते सहभागी हुये। कार्यक्रम का आयोजन सफल विकास वेलफेअर सोसायटी और राष्ट्र सेवा दल, मालवणी की ओरसे अध्यक्ष निसार अली और सचिव वैशाली महाडिक ने किया था।


