
प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी
मुंबई, से काँग्रेस से आमदार,मंत्री और खासदार और मुंबई काँग्रेस अध्यक्ष जैसे प्रतिष्ठा के पदो पर रहकर आम जनता विशेषकर दलित और पिछडे वर्ग का नेतृत्व करते वक्त सामाजिक न्याय के लिये सारी उमर संघर्षशकरने वाले कार्यकर्ता और नेता स्वर्गीय एकनाथ राव गायकवाड का कोरोना महामारी की दुसरी लहर के दौरान दिनांक 28 एप्रिल 2021 को मुंबई मे निधन हुआ था । उनके अचानक जाने से सामान्य कार्यकर्ता से लेकर नेताओ तक पर गम का पहाड तुटा था। मात्र सरकार द्वारा लागू कोविड-19के नियम का पालन करते हुये। सामान्य जनता के हित के लिये एकनाथ राव गायकवाड की आदरांजली सभा भी नही रखी गयी।परंतु अब जब कोविड के सारे नियम सरकार ने वापस ले लिये है तब उनकी प्रथम स्मृती दिन विविध कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे आदरांजली अर्पण करते हुये प्रभाग क्रमांकव173 के कार्यकर्ताओ ने उनका स्मरण कर उनकी यादे ताजा की इस समय दक्षिण मध्य जिल्हा काँग्रेस कमिटी के संघठक सचिव तानाजी घाग,रोजगार स्वायमरोजगार विभाग के जिल्हाध्यक्ष सुभाष पिसाल,सायन विधानसभा प्रभारी साबीर अली शेख, व सभी महिला व पुरुष कार्यकर्ताओ ने एकनाथ राव गायकवाड को आदरांजली दि।