
प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
मुंबई,अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र से महाराष्ट्र की सत्ताधारी शिवसेना के विधायक रमेश लटके का बुधवार को दुबई स्थित हॉटेल मे हार्ट अटॅक से निधन हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लटके अपने परिवार के साथ दुबई मे थे हॉटेल के कमरे मे अकेले थे उस समय उनको हार्ट अटॅक आय और वही उनका निधन हुआ है। अनके अचानक जाणे से राजनैतिक गलीययारे मे उनका उत्तराधिकारी कोण इस विषय मे चर्चा सुरू हो गयी है। लटके की अचानक मृत्यू से शिवसेना का बडा नुकसान हुआ। साथ ही 52 वर्षीय लटके के अचानक जाने से परिवार को बडा सदमा पहूंचा है।