
प्रतिनिधी :मिलन शहा
मुंबई, महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने सिरक्युलर जारी कर निर्देश दिये है कि राज्य निकायी चुनाव सितंबर से अकतुबर 2023, के दरम्यान करने के निर्देश जारी किये है। यह राजपत्र स्थानिया निकायीयो,विधानसभा चुनावों के लिए मतदाता सूची तैयार करने के बारे में है।
गॅजेट में साफ कहा है कि चुनाव सितंबर 2023 से अकतुबर 2023 के बीच होंगे। राजनैतिक गलियारो मे चर्चा है कि चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के होंगेl
वही विरोधी पक्ष का आरोप है कि सरकार स्थानिया निकाय चुनाव कराना नही चाहती ल