प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार
समाजवादी पार्टी चारकोप विधान सभा की ओरसे किसान विजय दिवस के तौर पर एक विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया गया था जिसमें तमाम पदाधिकारी एवं सपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
“जय समाजवाद जय अखिले”के नारो से रॅली की सुरुवात हुयी। इस रॅली मे सभी पदाधिकारी ,कार्यकर्ता और सामान्य सहभागी हुये।इस अवसर पर समाज वादी पार्टी की ओरसे किसानो के समर्थन मे घोषणा बाजी की गयी वही केंद्र सरकार के विरोध मे नाराजी व्यक्त करते हुये।घोषणाबाजी की गयी।