पुलीस उपायुक्त प्रणय अशोक सविता मालपेकरको चैन देते हुये।
प्रतिनिधी :कांचन जांबोटी
शिवाजी पार्क पुलीस का अभिनंदनीय कारनामा। दिनांक 21 जुलै को शिवाजी पार्क से ज्येष्ठ अभिनेत्री सविता मालपेकर इनके गले से सोने की चैन चोरो ने लुटी थी।आज छह महिने बाद पुलीस ने उनकी चैन वापस कराई आज पुलीस उपायुक्त प्रणय अशोक इनके हातो शिवाजी पार्क पुलीस ठाणे मे यह चैन उनको दि गयी।शिवाजी पार्क पुलीस ठाणे के वरिष्ठ पुलीस निरिक्षक कसबे साहेब. धांडे साहेब .गावित और पुरी टिम का सविता मालपेकर ने आभार व्यक्त किया है।