प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार
सफल विकास वेलफेअर सोसायटी की संस्थापक सचिव वैशाली महाडिक- सय्यद को उल्लेखनीय सामाजिक कार्य के लीये सन्मानित किया गया। ओबीसी वादी चलवल के अध्यक्ष संजय ढाकु कोकरे के हातो सन्मान पत्र और पैठणी साडी देकर मुंबई पत्रकार संघ आझाद मैदान, सी.एस.एम.टी.मुंबई मे सन्मान किया गया।सफल विकास वेलफेअर सोसायटी के माध्यम से लॉक डाउन और भयंकर महामारी के समय स्वयं डायबिटीस और उंचे रक्तदाब से ग्रस्त होते हुये भी। अपनी जान जोखीम मे दालकर समाज के लिये रस्ते पर उतरकर समाज सेवा की।कोविड महामारी के डर और कडे सरकारी नियम के कारण जहा लोग घर मे कैद थे वही वैशाली अपने साथीयो के साथ जरूरत मंद लोगो को राशन बांठ रही थी मास्क,हँड सॅनिटायझर मुफ्त हजारो को दिया। साथ ही अपनी सुरक्षा अपने हाथ महामारी पर करेंगे मात इस मूहिम अंतर्गत हर गली मोहल्ले मे दवाई छिडकने के कार्य के लिये महिलाओ की टीम गठीत कर कोरोना से बचाव कार्य कररही थी। कोरोना मरीजो की दिन ब दिन संख्या वृद्धी और अस्पताल मे खून की कमी के चलते मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवाहन पर 2 रक्तदान शिबिर का सफलता पूर्वक आयोजन कर 105 बॉटल रक्त संकलन किया। साथ ही कोरोना महामारी से घाबराये हुये और संभ्रमीत लोगो मे महामारी के बारे मे सही जानकारी देकर जनजागृती कि। साथ ही कोरोना संशयित रुग्ण तलाशने की मूहिम सुरू की। इस जोखीम भरे कार्य कि दखल लेते हुये। ओबीसी वादी चलवल ने वैशाली महाडिक-सय्यद को सन्मानित किया। इस से पहले *नारी रत्न पुरस्कार, सावित्री ची लेक,समाज भूषण पुरस्कार से सन्मानित हो चुकी है।
ओबीसी वादी चलवल की ओर से 21 महिलाओ को सामाजिक कार्य के लिये नारी शक्ती और 21 तरुणो को युवा शक्ती पुरस्कार देकर अध्यक्ष संजय ढाकु कोकरे के और मान्यवरो के हातो से सन्मानित किया गया।
वैशाली महाडिक-सय्यद मे ओबीसी वादी चलवल के अध्यक्ष संजय ढाकु कोकरे का व संघठण का आभार व्यक्त करते हुये। संघठण द्वारा उनके सामाजिक कार्य की दखल लेते हुये सन्मानित किया इस से समाजमे किये कार्य की प्रशंसा और समाधान के साथ नया जोश व उत्साह मिलता है।