
140 करोड भारतीयो के लिए गौरव का पल.. एक और मेडल पक्का
प्रतिनिधी :मिलन शहा
पॅरिस ओलंपिक में मंगलवार को महिलाओं की 50 किलो कॅटेगरी कुश्ती के सेमीफाइनल में विनेश फोगट ने क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को हराकर भारत के लिए पदक पक्का कर लिया। वह बुधवार को स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला करेंगी।पहली बार इस भार वर्ग में भाग ले रही विनेश ने अंकों के आधार पर 5-0 से जीत हासिल की।विनेश ने पहले राउंड में पैसिविटी से अपना पहला अंक जीता। इसके बाद दूसरे राउंड में भारतीय खिलाड़ी को पैसिविटी वार्निंग दी गई, जिसका इस्तेमाल करके उन्होंने चार अंक हासिल किए।भारतीय पहलवान ने इससे पहले राउंड ऑफ 16 में जापान की पिछली बार कि चॅम्पियन यूई सुसाकी को हराया था। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराया था।
