वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान की मृत्यु से पत्रकारिता जगत शॉक।में..

Share

SMS BUREAU

न्यू दिल्ली टेलीविजन यानी NDTV से 3 दशक से भी अधिक समय से जुड़े हुए और अपने लखनवी अंदाज में सादगी से अपनी बात रखने वाले और एक से एक दिग्गजो को जमीन दिखाने वाले सत्यशोधक पत्रकारिता के लिए जाने जाने वाले पत्रकार और एक निष्पक्ष पत्रकारिता और सादगी जिनकी पहचान थी। तीन दशक से ईमानदारी से खोजी पत्रकारी के लिए जाने जाते थे। अयोध्या विवाद, दिल्ली दंगल,मोदी शासन, NRC, CAA जैसे मुद्दों पर बेहद सादगी से अपनी लखनवी शैली में बिल्कुल सादगी से जनता के सामने सच्चाई का आईना लेकर आते।उनकी पत्रकारिता की जितनी तारीफ की जाए कम है। एक बेहद सुलझे निष्पक्ष पत्रकार के अलावा एक बेहद अच्छे साथी,इंसान और वरिष्ठ के रूप में उनकी याद उनके सहकर्मियों को और अपनी कटिबद्धता के लिए वरिष्ठों को हमेशा याद रहेगी। आज अचानक उनके जाने से पत्रकारिता जगत बिल्कुल सुन्न हो गया है। ऐसे समय मे जब पत्रकारिता को नियंत्रित कर अपने मकसद के लिए सत्ताधारी उसका उपयोग अपने हितों के लिए करते है । ऐसे समय मे कमाल खान की कमाल की सादगी भरी शोधपत्रकारिता की कमी जरूर महसूस होगी। और यह कमी या उनकी जगह कोई भरपायेगा या पूरा कर सकेगा दूर दूर तक भी ऐसा नही लगता ।मात्र जब भी देश और दुनिया मे कोई महत्वपूर्ण घटना घटेगी उस समय जाने अनजाने में कमाल को याद जरूर आयेगी।सफल महाराष्ट्र समाचार की पूरी टीम की ओर से कमाल के कमाल खान को भावपूर्ण आदरांजली अर्पण करते हुए।उनके दुखी परिवार को यह दुखद और कठीन समय सहने की हिम्मत मिले। हम सभी आपके साथ है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *