प्रतिनिधी :मिलन शहा.
दिल्ली :: आज लोकसभा चुनाव कि तारिखो का एलान चुनाव आयोग कर सकता है l मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, और दोनो आयुक्त उपस्थित होंगे l सुखबीर सिंह संधू, ज्ञानेश कुमार उपस्थित होंगे l विज्ञान भवन मे दोपहर 3बजे प्रेस वार्ता के जरीये अधिकृत जानकारी दि जायेगी l 7चरणो मे लोकसभा चुनाव होने कि संभावना है l 15मई से पहले नातीजे आयेंगे l