प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
झेलम परांजपे, सुहिता थत्ते ,अरुणा जोगलेकर
राष्ट्र सेवा दला के भूतपूर्व अध्यक्ष और लोकशाहीर लीलाधर हेगडे इनकी अभिवादन सभा रविवारी शाम 5 बजे राष्ट्र सेवा दल,मुंबई की ओरसे गोरेगाव के दलवी सभागृह मे हुयी।
30 अकतुबर 2021 को उनका लंबी बिमारी से निधन हुआ था।राष्ट्र सेवा दल के कलापथक के माध्यम से महाराष्ट्र दर्शन,भारत दर्शन, आझादी की जंग ऐसे कार्यक्रम किये. पंढरपूर के विठ्ठल मंदिर प्रवेश के लिये हुये आंदोलन मे साने गुरुजी के सात वे घुमे था .संयुक्त महाराष्ट्रा आंदोलन मे भी उनका योगदान रहा। लिलाधर हेगडे इंहोने गाये हुये गाणे,सादर किये हुये पोवाडे,नृत्य और उंहोने लिखी पुस्तक का अभिवाचन इस सांगीतिक माध्यम से उनको अभिवादन किया गया ।
राष्ट्र सेवादल, मालवणी टीम
हाल ही मे हेलिकॉप्टर दुर्घटना मे मृत्यू हुयेदिखाया। तिनो सेना के प्रमुख बिपिन रावत, हुतात्मा बाबू गेनू और लीलाधर हेगडे इनको दो मिनिट खडे होकर आदरांजली अर्पण कर कार्यक्रम की । इस कार्यक्रम मे प्रसिद्ध अभिनेते और कवी सौमित्र उर्फ किशोर कदम ने ‘चर्चा सत्र मे फंसी हुयी बुढिया’ ये कथा पढकर सुनाई। .आकाशवाणी की निवेदिका सुलभा और लीलाधर हेगडे इनकी पुस्तक को पु. ल.देशपांडे आणि विजय तेंडुलकर ने लिखी हुयी प्रस्तावना का कुछ अंश पढकरसूनया। .जेष्ठ अभिनेत्री सुहिता थत्ते ने हेगडे ने आवाबेन देशपांडे को लिखे पत्र का वाचन किया।
शाहीर डॉ. चंदन शिवे
लोककला के अभ्यासक शाहीर गणेश चंदनशिवे ने उनकी यादे जगायी। और अपनी आपल्या पहाडी आवाज से पोवाडा प्रस्तुत कर आदरांजली पेश की।. शाहीर दत्ता म्हात्रे ने ‘स्वातंत्र्याचा जयजयकार’ हेये गाणा सादर किया।मंदा हेगडे ने ‘देह मंदिर,चित्त मंदिर एकतेची प्रार्थना’ ये गाणा सादर किया। इसपर त्यावर झेलम परांजपे और अंकुर बल्लाल ने नृत्य सादर किया।बंकीम ने उनकी यादे ताजा की और भाई कोतवाल पर एक पोवाडा सादर किया।लीलाधर हेगडे इनकी आवाज का एक ऑडिओ पर कोली नृत्या पर सुहिता थत्ते, अरुणा जोगलेकर,झेलम परांजपे,अंकुर बल्लाल,रोहन डहाले,अभय दाणी इंहोने नृत्य सादर किया।मालवणी,मालाड केंद्र के सेवादल सैनिकोने ‘बिजली नाचेल गगनात, वादळ होईल जोशात ‘ इस गाणे पर रॅप नृत्य पेश किया।सुदाम वाघमारे, कृपेश कांबले,रोहन डहाले इंहोने संगीत क8 कमान सांभाली,अंकुर बल्लाल,अभय दाणी,दिपाली टिकम,रुपाली कदम,अपर्णा देवधर इंहोने सात निभाया। जेष्ठ पत्रकार युवराज मोहिते ने लीलाधर हेगडे इनकी यादे जगाते हुये।,वसंत बापट ने लीलाधर हेगडे पर लिखी कविता का वाचन किया।और कार्यक्रम का सूत्र संचलन किया।राष्ट्र सेवा दल मुंबई कार्याध्यक्ष शरद कदम ने उपस्थितो का स्वागत किया कृपेश कांबले ने आभारव्यक्त किया। दो घंटे चले इस अभिवादन सभा की समाप्ती शाहीर दत्ता म्हात्रे ने ‘वल्हवा रे वल्हवा रे वल्हवा रे नाव ‘ यह गाणा गाकर की।