लक्ष्मी काउंडर का Birthday Chennai मे मनाया गया।

Share

प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार

सफल विकास वेलफेअर सोसायटी की ज्येष्ठ पदाधिकारी और राष्ट्र सेवादल काचपाडा टीम कि महत्व की सदस्य LAXMI KUPPASWAMY KAUNDER का जन्म दिन बेहद सादगी से चेन्नई मे मरवत्तर ओमशक्ती मंदिर यात्रा के दरम्यान मे नये साल मे दिनांक1 जनवरी 2022 को सहकारी यात्रेकरू के साथ केक काटकर मनाया।

लक्ष्मी काउंडर को बधायी देने वालो का तांता लगा रहा । sms, व्हाट्स अप, मेसेज और मोबाईल पर संपर्क करके जन्म दिन की बधायी दि गयी।सफल वेलफेअर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष निसार अली सय्यद सचिव वैशाली महाडिक , मुंबई अध्यक्षा मेरी चेट्टी, ज्येष्ठ सहकारी मुरगन पिल्लई,उत्कर्ष बोरले,मनोज परमार,शशी गुप्ता, सुवर्णा, नमिता मिश्रा, दर्शना भुयाल, कृष्णा वाघमारे, अनिता महात्रे, कांता वर्मा,कृष्णा वर्मा, क्रिस्टी (पिंकी) चेट्टी,इशा सय्यद,रिया चेट्टी,गोपी काउंडर, गंगा ,स्वप्नील, लक्ष्मी काउंडर को जन्म दिन की बधायी देते हुये उनकी लंबी उम्र की कामना की।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *