
प्रतिनिधी :मिलन शाह
मेरठ दौराला रेल्वे स्टेशन के करीब इंजन से लगे डिब्बे मे आग लगी फिर कुछ और डिब्बे भी चपेट मे आये।
मेरठ मे शनिवार की सुबह पॅसेंजर ट्रेन के डिब्बे आग लगी।मेरठ से करीब 18 किलोमीटर दुरी पर दौराला स्टेशन पर यह हादसा हुआ।सहारन पूर सेदिल्ली जाने वाली ट्रेन मे अचानक आग लग्ने से भगदाड मच गयी। जैसे ही ट्रेन दौराला स्टेशन पहूंची प्रवासी चढणे लगे जैसे उन्हे समझा के ट्रेन मे आग लगी है।एकदम भगदड मच गयी। शुरूवाती जानकारी के मुताबिक अधिकारियो को पता चलते ही उनहोने इंजन को और आग लगे इंजन को अलग किया जिस्से बढि दुर्घटना टली।दौराला रेल्वे स्टेशन के इन्स्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने जंक दि है की पुलीस मौके पर है और आग के कारणो का पता लगाया जा रहा है।इस दौरान मुख्य अग्निशमन दल अधिकारी संतोष कुमार राय ने जानकारी दि की आग पर काबू पाया गया है।और प्राथमिक जानकारी के अनुसार कोई भी मनुष्य हाणी नही हुयी है।पुलीस,रेल्वे प्रशासन और अग्निशमन दल आग के कारणो की तफतिश कररहे है।