राहुल गांधी बोले- युवाओं को रोजगार देना है तो छोटे व्यापारियों की मदद करनी होगी..

Share

प्रतिनिधी :मिलन शहा

मोदी सरकार द्वारा दो-तीन बड़े अरबपतियों को ही फायदा पहुंचाने से देश में बेरोजगारी बढ़ी 

रायबरेली दौरे के दूसरे दिन ‘युवा संवाद’ में बेरोजगारी की समस्या को लेकर भाजपा पर बरसे राहुल 

नई दिल्ली, 21 फरवरी 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को लालगंज में आयोजित ‘युवा संवाद’ में युवाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश में बढ़ती जा रही बेरोजगारी की समस्या से निपटने में केंद्र की मोदी सरकार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को भी पूरी तरह से फेल बताया। 

इससे पूर्व श्री गांधी ने नरपतगंज स्थित 1857 की क्रांति के नायक श्री वीरा पासी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद श्री गांधी ने रायबरेली स्थित आधुनिक रेल कोच फैक्ट्री का दौरा किया।

‘युवा संवाद’ में अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के सामने बेरोजगारी और महंगाई दो सबसे बड़े मुद्दे हैं, जिसकी बात भाजपा नहीं करती है। आज हिंदुस्तान का युवा बेरोजगार है। नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू कर छोटे उद्योगों को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को बिना डरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछना चाहिए कि हम कॉलेज-यूनिवर्सिटी जाते हैं, पैसे लगाकर पढ़ाई करते हैं, इस डिग्री का कोई मतलब क्यों नहीं होता, युवाओं को रोजगार क्यों नहीं दिया जा रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि अगर युवाओं को रोजगार देना है तो छोटे व्यापारियों की मदद करनी होगी। जीएसटी को बदलना होगा। बैंकों के दरवाजे हिंदुस्तान के उद्यमियों के लिए खोलने होंगे। 

राहुल गांधी ने युवाओं से रोजगार देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को हटाने और कांग्रेस सरकार लाने की अपील करते हुए कहा कि आज देश में बेरोजगारी युवाओं की सबसे बड़ी समस्या है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर कर्नाटक और तेलंगाना की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी युवाओं को रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा।कांग्रेस लगातार युवाओं के लिए लड़ रही है, उन्हें न्याय दिलाकर रहेगी।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार में भ्रष्टाचार और अडानी-अंबानी जैसे अरबपतियों को ही लाभ पहुंचाने वाली वाली नीतियों को भी देश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार ठहराया।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि अमेरिका में नरेंद्र मोदी के मित्र अडानी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, लेकिन भारत में कोई कार्रवाई नहीं हो रही। ये देश से जुड़ा बेहद जरूरी मामला है। अमेरिका कह रहा है कि अडानी ने भ्रष्टाचार किया है, लेकिन हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री अपने मित्र अडानी से कोई सवाल क्यों नहीं पूछ रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि अमेरिका में पत्रकारों ने प्रधानमंत्री से अडानी के बारे में प्रश्न किया, लेकिन उन्होंने उसे टाल दिया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *