राष्ट्र सेवादल राहत कार्य मे आगे…

Share

आरोग्य शिबिर का किया आयोजन!!

मुंबई के,नायर,केईएम, सोमय्या असप्ताल के 14 डॉक्टर टीम ने कि चिपलुन बाढ पीडितो की सेवा…

मुंबई(वैशाली महाडिक)मुंबई राष्ट्र सेवादल राहत कार्य करते हुये सिर्फ अन्न धान्य ,कपडे,इतियादी सामग्री का वितरण ही नही किया।बलकी बाढ पीडितो के स्वास्थ्य के लिये सबसे पहले ‘आरोग्य शिबीर ‘का आयोजन चिपलुन शहर मे Rotaract club of Cadeceusके सहयोग से 3 दिन आरोग्य शिबीर आयोजित कर सेकडो बाढ पीडितो को मूफत दवाई और तपास किया गया।

Rotaract Club of the Caduceusके चिन्मय ठाकूर, श्वेता डावकर, श्राव्य शेट्टी, अमुल्या हांडे, निकिता चांडक, संकेत निरबन, संकेत पाटील, चंद्रशेखर राय, सिमरन गवली, अश्विन गोविल, नंदन सोनुरलेकर, अभिलाष सिंग, सबरीन अन्सारी, अमेय कुलकर्णी इन चौदा युवा वैद्यकीय पथक ने तीन दिन चिपलुन मे आरोग्य सेवा की. . इस वैद्यकीय पथक के डॉक्टरो ने चिपलुन मे शंकर वाडी, बाजार गांधी चौक, खेराडी कॉम्प्ले्स, चिंचनाका, बहादुर शेख नाका, उक्ताड, गोवळकोट, भुरणवाडी, खेर्डी, भोगाळे, राधाकृष्ण नगर, रावतले,कालुस्ते मे शिबिर आयोजित कर व घर घर जाकर आरोग्य सेवा दि।. बुखार, सर्दी, पैरो मे चिखली जैसे रोगो की दवाई और जांच की।बाढ ग्रस्त चिपलुन वासीयो को राष्ट्र सेवा दल मुंबई की पहल से कुछ राहत मिलली !!

वैद्यकीय टीम ने प्रतिक्रिया देते हुये कहा की वास्तव मे शिक्षित होना और पदवी प्राप्त करना जितना महत्वपूर्ण है इसी तरह बाढ पीडितो की मदद का अनुभव भी हमे भविष्य मे आरोग्य सेवा करते समय अपने कर्तव्य के प्रति जागृत करता रहेगा!राष्ट्र सेवादल ने हमे यह मौका दिया हम उनके आभारी है।

राष्ट्र सेवा दलाचे कार्यकर्ते प्रा.राम सालवी, प्रा.डॉ.ज्ञानोबा कदम, निसार अली, शरयू इंदुलकर, प्रकाश डाकवे, निर्मला कांबले, सतीश शिर्के, अनिल काले, सई वरवटकर, शैलेश वरवटकर, स्मृती राणे, जाहिद खान, अनिश महाडिक, अभिषेक तटकरी, अराफत सुर्वे, प्रवीण भूरन, निखिल भोसले इन सभी ने आरोग्य सेवा चिपलुनके अनेक विभागो तक पाहूनचाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

विधायक शेखर निकम ने उक्ताड गाव मे व्हिजिट के समय राष्ट्र सेवादल के कार्य की सराहना करते हुये डॉक्टर टीम की भरपूर प्रशंसा की। और वरीष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ते युवराज मोहितेने भी समय समय पर डॉक्टर टीम से संवाद कर उनका होसला अफझाई की।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *