मुंबई,विशेष प्रतिनिधी
पर्यावरण का रक्षण करणे के उद्देश्य से इस मरताबा मिट्टी की मूर्ती की स्थापना की गयी।
मालवणी की जानी मानी हस्ती रंगू मूर्ती के घर देड दिन के गणपती का आगमन हर्षोउल्लाहस के साथ हुआ।देड दिन बाप्पा की पूजा अर्चना करने के बाद पहिली मरताबा बाप्पा का विसर्जन मुंबई महानगर पालिका मालवणी क्रमांक 1,म. वा. देसाई उद्यान मे निर्मित कृत्रिम तलाव मे पुत्र प्रमोद मूर्ती और अमन राय ने दुचाकी से ले जाकर विसर्जन किया!!
देड दिन ताक घरमे गणेशजी की पूजा अर्चना करते समय कोरोना नियम का पूर्णत पालन किया गया।महेश राठोड,ज्योती सोनवणे, प्रतिभा राठोड,टक्का,अमन राय,शालू मूर्ती,सुमन सरवणकर,गार्गी मूर्ती,आरची मूर्ती,ईशा सय्यद,वैशाली महाडिक,सोनू राय आदी सहभागी हुये।
“रंगू मूर्ती”आगे भी पर्यावरण पूरक मूर्ती और देखावा करेंगे साथ ही कृत्रिम तलाव मे विसर्जन करने का संकल्प लेते है!