
प्रतिनिधि:वैशाली महाडिक
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाविकास अघाड़ी के जनक जाणता राजा शरद पवार24 जनवरी को कोरोना पोसिटिव हुए थे।उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दि थी। इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस सहित सभी को उनके स्वास्थ्य की चिंता हो रही थी। काल उनका RTPCRटेस्ट नेगेटिव आया है। फिर एक बार शरद पवार ने कोरोना को मात देकर वह एक योद्धा है यह सिद्ध किया है। कुछ साल पहले उनको कॅनसर हुआ था और कॅनसर को भी मात दि थी। शरद पवार ऐसी शख्सियत है । जब उन्हें कॅनसरहुआ था और उनके ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी थी कि अपने महत्व के सारे काम निपटा ले उनके पास केवल 6 महीने का समय है। तभी पवार ने उस डॉक्टर कीबोर्ड देखते हुए उस से पूछा तुम्हारी उम्र कितनी इस पर डॉक्टर बोले 30 साल उत्तर सुनकर डॉक्टर को पवार ने कहा चिंता मत करो तुम जब 60/70के होजाओगे तब तक मैं रहूंगा। और इस बात को कहे 12 वर्ष बीत गए।