प्रतिनिधी :मिलन शहा
पुणे के चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन की सीमा में एक बंगले से ₹11 लाख नकद और 55 तोला सोने के गहने सहित ₹38 लाख 50 हजार रुपये का सामान चोरी हो गया। इस मामले में तकनीकी विश्लेषण कर मनीष राय नाम के व्यक्ती को गिरफ्तार किया . वह मूल रूप से कटनी, मध्य प्रदेश का रहने वाले हैं। चोरी किए गए सभी 55 तोला सोने के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि, जांच में पता चला है कि चुराए गए ₹11 लाख के कॅश को उसने ऑनलाइन जुए में उडा दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष जीवनलाल राय के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी को मोबाइल पर ऑनलाइन तीन पत्ती जुआ खेलने की आदत है. जुए में पैसे हारने के बाद वह एक घर में घुस कर चोरी कि। लेकिन घर मे चोरी कर पाये ₹11 लाख रुपये भी वह जुए में हार गया. प्राथमिक जांच मे यह तथ्य सामने आये है l पुलिस आगे की जांच कर रही है l