मुंबई(उत्कर्ष बोरले)राष्ट्र सेवादल ,मुंबई से राहत सामग्री लेकर एक टीम चिपलुन गयी थी इस टीम मे अधिकतर लडकीया थी।गोरेगाव राष्ट्र सेवा दल शाखा की इस टिम ने चिपलुन मे जाकर राहत सामग्री वितरीत की दवाखाने और दुकान की सफाई कर बाढ पीडितो का होसला अफझाई की ।
राहत सामग्री के साथ बढी संख्या मे पीने के लिये महाराष्ट्र भर से प्लास्टिक की पानी की बोतले भी लोगो ने भेजी थी।पीने के बाद यह बोतले रासतो पर, जगह जगह इन प्लास्टिक की बोतलो का ढेर जमा होने से पर्यावरण कि समस्या खडी हो गयी इस से निपटने के लिये और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से मुंबई राष्ट्र सेवादल की महिला टीम ने चिपलुन मे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर भवन प्रांत कार्यालय से लेकर शासन निवास स्थल भवन तक भर धुपमें प्लास्टिक की बोतले जमा की और चिपलुन सह देश वासीयो के सामने आदर्श उदाहरण पेश की।
मुंबई की लडकीया चिपलुन मे प्लास्टिक बोतले उठाते हुये। चिपलुन मे प्लास्टिक जमा करते हुये। भरी दोपहर मे पर्यावरण संरक्षण करते हुये राष्ट्र सेवादल टीम।
इस टीम मे अलका खराडे,मीनल शिंदे,स्वप्नाली गोंधले, चंद्रकला भोजने,ज्योती बामगुडे, पूजा देवडे,सोनल चिखले,अथर्व खराडे,अमर, नवदीप ने बढचढ कर योगदान दिया साथ ही मनोज खराडे और मारुती झग ने भी इनकी मदद की। इस्के बाद चिपलुन राष्ट्र सेवा दल साथीयो ने संकलन की हुयी प्लास्टिक बोतले अन्य सामाजिक संस्था के हवाले करने की जिम्मेवारी लीइस तरह इन लडकियो ने समाज के सामने अपनी सामाजिक जिम्मेवारी निभाते हुये भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक करने की कोशीश की जीसकी जितनी सराहना की जाये कम है।