मुंबई(प्रतिनिधी)मालाड पश्चिम के काचपाडा क्रमांक 1, मे काँग्रेस की ओरसे 75वी आझादी की वर्षगांठ धुमधाम से मनाई ।प्रभाग क्रमांक 47मे आरोख्य मेरी चेट्टी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।माजी नगरसेवक परमिंदर सिंह भामरा के हातो से ध्वजवंदन किया गया। इस समय पंकज कपूर,लक्ष्मी काऊंडर, संतोष चिकणे,मुरगन पिल्ले, बबन हजारी,व्यंकटेश काउंडर,गुलाब अंकल,बागडी और आनंद ,रासाती काउंडर, ई लक्ष्मी,मल्लिका काऊंडर, शंमुगम, आरसी काउंडर,जयेशआदी उपस्थित थे।सफल विकास वेलफेअर सोसायटी की ओरसे उपस्थित लोगोको N-95मास्क,और सॅनीटायझर का वितरण किया गया।
Nice