
प्रतिनिधी:फिरोज अन्सारी
मुंबई,मालाड पश्चिम स्थित मालवणी क्रमांक 1, सेकंडरी स्कुल इमारत के पिछे की खाडी मे घासफूस मे अचानक शाम 7.30बजे आग लगी यह आग भूत बडी थी और झट से फैलरही थी। परंतु समय रहते आग को फैलने से अग्निशमन दल टीम काम्याब हुयी। जीसकी वजह से बडी हानी टली। स्कुल के बाजू मे बडी बस्ती है अगर आग काबू मे न आती तो इस आग का भयानक रूप हमे देखने को मिलता। अग्निशमन दल के जवानो ने मजबुती से काम किया जीसकी वजह से आग काबू मे आयी हाI