प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
मालवणी गेट क्रमांक 8 एकता नगर अपना घर सोसायटी परिसर की रहिवासी महिलाओ को त्वचा रोग हुआ है। यह बिमारी बरसात मे जमा गंदे पानी से यह बिमारी उनको हुयी ऐसे आरोप इन महिलाओ ने किये है। इस बारे मे स्थानिक नगरसेवक और मुंबई। महानगरपालिका आरोग्य समिती “सदस्य वीरेंद्र चौधरी “से बात करने पर उनहोने कहा की एकता नगर मे गटर का काम जलद ही सुरू किया जायेगा!
पालिका पी उत्तर विभागीय सहायक आरोग्य अधिकारी “अमोल जाधव” ने कहा की पीडितो को मालवणी गेट क्रमांक 6 स्थित पालिका दवाखाने भेजो हम उनका इलाज करेंगे । लेकीन हम गंदगी हटाना हमरा काम नही।
“नाझनीन शेख”मुझे शरीर मे बहुत खूजली होती है खुजाने पर रक्त निकलता है।
53 ववर्षीय निर्मला सोनी,48 वर्षीय इंद्रावती सोनी,39वर्षीय नाझनीन शेख,50 वर्षीय मुमताज शेख,48 वर्षीय ताहेरा खान,23 वर्षीय इशरत जावेद खान,सबिना शेख,26वर्षीय शाहजहान शेख। सहित अन्य महिलाओ को त्वचा रोग हुआ है।