मातोश्री परिसर मे रोजा इफ्तार..!!

Share

प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक

मुंबई,शिवसेना पक्ष प्रमुख के घर यांनी मातोश्री पर सांसद नवनीत राणा और विधायक पती रवी राणा ने मुंबई आकर मातोश्री परिसर मे हनुमान चालीसा पठण करने का आव्हान किया था। जिस्को प्रति उत्तर देते हुये शिवसैनिक मातोश्री के बाहर सेकडो की संख्या मे जमा होगये। मातोश्री शिवसैनिको ले लिये पवित्र स्थल है जहा पर अपने जीवन के अंत तक शिवसेना प्रमुख स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे रहा करते थे।मातोश्री परिसर मे जाकर हनुमान चालीसा पठण करने का इरादा रखने वाले राणा पती पत्नी को शिवसैनिको का कट्टर विरोध देखते हुये उनको अपना इरादा बदलना पडा

मात्र इस विरोध प्रदर्शन के लिये कट्टर शिवसैनिक और मालवणी की शाखा क्रमांक 33 के शाखा प्रमुख अमिरुद्दीन तालुकदार अपने सहयोगी मुस्लिम शिवसैनिको के साथ मातोश्री पर रोजा होते हुयेभी डटे रहे। और जब रोजा इफ्तार का समय हुआ तो मातोश्री परिसर मे अमिरुद्दीन तालुकदार और इनके सहयोगीयो ने रोजा इफ्तार किया।

स्वर्गीय शिव सेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की याद ताजा होगायी।मातोश्री पर एक मुस्लिम व्यक्ती बाला साहेब से मिलने गया था।पर कुछ समय बाद अज़ान हुयी और वह व्यक्ती नमाज पढने के लिये व्याकुल हुआ। बाला साहेब के ध्यान मे यह बात आते ही उनहोने ऊस से कारण पुछा जब उसने डरते डरते कहा की नमाज का वक्त हुआ है और वह नमाज पढना चाहता है। तो यह सूनकर बाला साहेब ने उस मुस्लिम व्यक्ती को मातोश्री मे नमाज पढने की परवानगी देते हुये उनके लिये जरुरी व्यवस्था करने को कहा था।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *