File photo
प्रतिनिधी:मिलन शाह
जोगेश्वरी पूर्व स्थित मेघवाडी विभाग की सहाय्यक आयुक्त सुजाता पाटील इनको अँटी करप्शन ब्युरो की कारवाई ₹40 हजार रीश्वत लेते किया रंगे हात पकडा।
एसीबीने जाल बिछाकर किया रंगे हात कारवाई महिला होने की वजह से उनको शाम को गिरफतार नही किया गया।नोटीस देकर सुबह ब्युरो के सामने उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।
किसीं मामले को रफा दफा करने के लिये मांगे थे ₹1लाख शिकायत करता ने इसकी शिकायत ब्युरो से की और 40हजार रीश्वत लेते सुजाता पाटील को गिरफतार किया गया।