महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया सर्क्युलर

Share

मुंबई,(कांचन जांबोटी)

लोकल ट्रेन जरूरी सेवाओ से जुड़े कर्मचारी जिन्होंने दो डोज लिए है और दूसरे डोज 14 दिन हो चुके है ऐसे ही लोग ट्रेवल कर सकते है।
अन्यथा 500 ₹ फाइन IPC 1860 के तहत कारवाही की जाएगी।

होटल्स,रेस्टोरेंट, बार अपनी क्षमता के 50% क्षमता के तहत खोले जा सकते है,जिन्हें रात 10 बजे तक खोलने की इजाजत रहेगीवेटिंग रूम में इंतजार कर रहे लोग मास्क का इस्तेमाल जरूरीसभी कर्मचारियों के दोनों डोज कम्प्लीट हो, और 14 दिनों की दूसरे डोज की मियाद पूरी हो।

सैनिटाइजेश जरूरी,वॉशरूम में एक्जॉर्ट्स फैन आवश्यक,AC कमरे में खिड़की,और दरवाजे हो ताकि हवा परिसंचरण हो सके।

दुकाने रात 10 बजे तक खुली रखी जा सकती है,कर्मचारियों के दोनों डोज और दूसरे डोज का 14 दिनों का अवधि पूरा हो।

शॉपिंग मॉल्स राज्य के सभी शॉपिंग मॉल शुरू रखने की इजाजत दी गयी है रात 10 बजे तक शुरू रखे जा सकते है।सभी कर्मचारियों के दोनों डोज पूरे हो दूसरे डोज के 14 दिनों की मियाद भी पूरी हो।इसका पोस्टर शॉपिंग मॉल के बाहर हो।

जिम,सलून,स्पा,योगा सेंटर 50 फीसदी क्षमता के साथ रात 10 बजे तक शुरू रखे जा सकते है।

इंडोर स्पोर्ट्स इंडोर स्पोर्ट्स खिलाड़ी और कर्मचारी दोनों डोज पूरे हो,दूसरे डोज के बाद कि 14 दिनों की अवधि पूरी है।

दफ्तर,उद्योग,सेवा दफ्तर कोविड टीकाकरण सभी कर्मचारियों का पूर्ण हो।
पूरी क्षमता के साथ दफ्तर शुरू किए जा सकते है।
24 घण्टे के भीतर भीड़ न हो यह देखते हुए काम का समय तय हो।

ग्राउंड,चौपाटी,समुद्री तट खुले किये जा सकते है स्थानीय प्राधिकरण समय तय करे

शादी समारोह ओपन स्पेस में शादी समारोह के लिए क्षमता से 50 फीसदी अधिकतम 200 लोग हॉल, होटल, में शादी समारोह में क्षमता 50% अधिकतम 100 लोगो को इजाजत।

शादी समारोह के दौरान बैंड,भोजन व्यवस्था,पंडित,कर्मचारी सभी का वैक्सीनशन पूरा हो।

शादी समारोह का सम्बंधित प्राधिकरण ने वीडियो मांगा तो दिखाना होगा।

सिनेमा,मल्टीप्लेक्स अगले आदेश तक बंद रहेंगेधार्मिक स्थल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

दूसरे राज्यो से प्रवास करने वाले व्यक्तियों के दोनों डोज पूरे है तोह RTPCR की आवश्यकता नही है।अन्य के लिए 72 घंटे पहलेकी निगेटिव रिपोर्ट 14 दिनों का आइसोलेशन जरूरी रहेगा।

सामाजिक, धार्मिक,राजकीय,कार्यकर्मो के लिए रोक रहेगी,मोर्चा निकलने पर भी रोक रहेगी।ताकि भीड़ न हो

राज्य की पेशंट की संख्या बढ़ी और ऐसी स्थिति में रोजाना 700 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने लगी तो लॉक डाऊन फिरसे लगाया जाएगा।

सीताराम कुंटे-मुख्य सचिव,महाराष्ट्रने दि जानकारी


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *