
प्रतिनिधी :मिलन शहा
दिल्ली :राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और काँग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कि अहम जिम्मेदारी काँग्रेस आला कमान ने दि है. अशोक गहलोत को मुंबई सहित कोंकण विभाग का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है. सचिन पायलट संभालेंगे मराठवाडा कि कमान वही चरणजित चन्नी नागपूर और अमरावती के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाये गये है. इस से यह स्पष्ट होता है k८ काँग्रेस हरियाणा भूल से सबक सिख कर सटीक रणनीती आपणाकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को गंभीरता से ले रहयी है.