
प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी
महाराष्ट्रीय यादव चॅरिटी ट्रस्ट,की चिपलुन शाखा की कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 5दिसंबर को महाराष्ट्रीय यादव चॅरिटी ट्रस्ट बिल्डिंग,के श्रीकृष्ण मंदिर सभागृह, नायगाव दादर मुंबई, मे शाम 5 बजे संपन्न हुयी। गंगाराम सिताराम महाडीक की अध्यक्षता मे यह बैठक संपन्न हुयी।इस बैठक मे महाराष्ट्रीय यादव समाज की उन्नती और प्रगती संबंधी उपस्थित पदाधिकारी और सद्सयोने विस्तृत चर्चा की।समाज के उज्ज्वल भविष्य और नयी पिडी को आकर्षित करने के लिये और नये सद्सयो को किस तरह संस्था के साथ जोडा जाये इस पर चर्चा के बाद सभी सद्सयो की एक राय बनी। इस बैठक मे महाराष्ट्रीय यादव चॅरिटी ट्रस्ट की चिपलुन शाखा अध्यक्ष विजय खेडेकर, उप कार्याध्यक्ष तुकाराम टोपरे,सह सचिव मंगेश किल्जे,खजिंदार राहुल घोले, और सभी सदस्य अजय खेडेकर, कैलास वाझे,प्रवीण घोले,सीताराम माटे,अरविंद घोले,यशवंत माटे,और नये आमंत्रित सदस्य वैशाली महाडिक सय्यद ,निलेश कांबली, लवेश तटकरे, ऐसे अन्य सदस्य उपस्थित थे। जल्द ही आगे की बैठक मे संस्था के भविष्य के कार्यक्रम का नियोजन किया जायेगा। ऐसी जानकारी अजय खेडेकर ने दि।
