मसाज पार्लरमे चलरहा था व्यवसाय और जब पुलीस पहूंची तो..!!

Share

प्रतिनिधी:मिलन शाह.

नवी मुंबई:’स्पा के नाम पर नयी मुंबई sector-15 चल रहा था देहव्यापर।पुलीस ने छापा मारकर 9 लडकियो को आझाद किया।और मॅनेजर सहित 2 को पिटा कानून के तहत किया गिरफतार। दि थाई विला स्पा पर पुलीस की कारवाई से यह मामला सामने आया। यहा

CBD sector-15- Arenja Plaza इस इंटके दुसरे माले पर स्पा के नाम पर देह व्यापार चल रहा था।

पुलीस निरीक्षक सय्यद इनके मार्गदर्शन मे रविवार रात 9.15पर पुलीस ने रंगे हाथ पकडा महिला सहायक पुलीस निरीक्षक अलका पाटील, पुलीस उपनिरीक्षक विजय शिंगे, सहाय्यक पुलीस उपनिरीक्षक इनामदार, पुलीस हवालदार पिरजादे, उटगीकर, तायडे, कांबले के पथक ने कारवाई की।’स्पा’चा व्यवस्थापक अमित ठक्कर व मोहम्मद अफजल इन दोनो पर पिटा कानून अंतर्गत कारवाई की।


Share

One thought on “मसाज पार्लरमे चलरहा था व्यवसाय और जब पुलीस पहूंची तो..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *