
प्रतिनिधी :मिलन शहा
मंगोलिया ने दि अनोखी भेट! स्पीकर जनदनशतर घोडा ओम बिर्ला को दिया भेटl
ओम बिर्ला ने घोडे का नाम विक्रांत रखा l
मंगोलियायी घोडे अपनी विशेषता के लिये दुनिया भर मे प्रसिद्ध है l
निले आकाश और घोडे को मंगोलिया मे पवित्र माना जाता है l
विशेष मेहमानो को घोडा भेट देने कि परंपरा है l
भारत के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को भी उनके दौरे के समय घोडा भेट किया गया था l