भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ बिपीन रावत और उनकी पत्नी सहित 14 लोगो की हेलिकॉप्टर दुर्घटना मे हुयी मृत्यू..

Share

प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी


वीर योद्धाऔर मंझे हुये युद्ध अभ्यासक और रणनीती कार के तौर पर उनकी पहचान थी।सिडीएस बिपीन रावत की मृत्यू से खडे हुये कई प्रश्न?VVIP की विशेष सुरक्षा होते हुये भी कैसे हुआ हादसा?
भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ और भूतपूर्व लष्कर प्रमुख जनरल बिपीन रावत इनकी  एम आय-17V5 हेलिकॉप्टर के गिरने से मृत्यू हुयी। तमिलनाडू के कुननुर के जंगल मे गिरा हेलिकॉप्टर सबसे सुरक्षित समजा जाने वाला हेलिकॉप्टर गिरने से सिडीएस बिपीन रावत  उनकी पत्नी सहित कही उच्च अधिकारी इस मे स्वार थे उनकी मृत्यू हुयी।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  ट्विट कर मृत्यू की जानकारी दि। भारतीय सेना के 26वे लष्कर प्रमुखथे। दि.30 दिसंबर 2019 को उनकीभारत के पहले  सिडीएस पद पर नियुक्ती हुयी थी।उनहोने दि.1 जनवरी 2020 को पद स्वीकारा था।  उत्तराखंड  गढवाली फॅमिली  मे जन्मे थे। 4स्टार जनरल थे।  हाडसे की जांचं के आदेश दिये गये।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *