
photo courtesy Ministry of IB.
प्रतिनिधी :मिलन शहा
हमारे शतरंज चैंपियनो ने बुडापेस्ट में 45वें शतरंज ओलंपियाड में पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है! भारत के लिए यह गौरव प्राप्त हुआ है शतरंज खेल मे पुरुष और महिला टीम ने स्वर्ण जितकर समुचे भारतीयो का सर गर्व से उंचा किया है.