
प्रतिनिधी :मिलन शाह
भारतीय वंश के ऋषीं सुनक एन दिवाली मे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद. पर विराजमान. हुये है. पिछले दो दिनो से भारतीय उप महादीप मे जैसे दिवाली सौगत लेकर आई है कल भारत ने पाकिस्तान को टी -20विश्वकप क्रिकेट मे धूल चटाई और आज भारतीय मूल के ऋषीं सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर विराजमान होने से वाकई यह भरतीयो के लिये फखर की बात है. क्योंकी जीन अंग्रेजो ने भारत पर देड सौ साल राज किया आज उसी देश का मुखिया भारतीय मूल का व्यक्ती बना है.हलांकी आज ब्रिटेन मे राजनीतिक स्थिती स्थिर नही होने की वजह से उनके सामने स्थिर सरकार और सुशासन देने बाक बडा आव्हान है.