प्रतिनिधी:मिलन शाह

केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल डीझल के दरमे की कमी.!!
मुंबई,केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल पर केंद्रीय शुल्क घटाया ₹8/-प्रति लिटर पेट्रोल और ₹6की डीझल की दर मे कमी की गयी है। इस से देशवासीयो को जरूर कुछ राहत मिलेगी।इस दर काटोउटी से पेट्रोल की किंमत मे ₹9.50और डीझल के दर ₹7प्रति लिटर कमी होंगे।ऐसी जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारामन ने दि है। इस संबंध मे महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार को जगाने के लिये भाजयुवा मोर्चा की ओरसे मालाड पश्चिम एसएनडीटी कॉलेज के सामने स्थित भाजयुवा मोर्चा मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना इनके जनसंपर्क कार्यालय मे दिनांक 22 मे सुबह 12 बजे आयोजित की है।